सादाबाद इंटर कॉलेज, सादाबाद (हाथरस) मथुरा-एटा राजमार्ग व आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग के संगम पर स्थापित है। मथुरा और हाथरस के मध्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के विद्याध्ययन के लिए कोई शिक्षण संस्था ना होने के कारण, एक शिक्षण संस्था की महती आवश्यकता थी जिसकी परिपूर्ति स्व० कुंवर अशरफ अली खाँ ने अपनी 1.6 एकड़ भूमि देकर विद्यालय का श्रीगणेश किया। विद्यालय को हाई स्कूल की मान्यता 1953 में एंव इंटरमीडिएट मानविकी वर्ग की मान्यता 1970 में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त की गई। सादाबाद इंटर कॉलेज, सादाबाद (हाथरस) सादाबाद जू० हाई स्कूल सादाबाद (मथुरा) का प्ररोह है। जिसकी स्थापना सन् 1950 में करुणागार, दान शिरोमणि व शिक्षा प्रेमी माननीय कुंवर अशरफ अली खाँ ने की थी। जिन्होंने विद्यालय को अपने परिश्रम सलिल से 1971 तक संस्थापक/प्रबंधक/मंत्री के पद पर रहकर अभिसंचित किया। कुंवर अशरफ अली खाँ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद को सुशोभित करने के अतिरिक्त रेल सेवा आयोग (इलाहाबाद) के चेयरमैन के रूप में जन-जन के हृदय में निवास स्थान बनाते हुए सांप्रदायिक सौहार्द के अनूठे उदाहरण रहे हैं। कुंवर अशरफ अली खान ने निःस्वार्थ भाव से, सादाबाद हायर सैकेण्डरी स्कूल सादाबाद के लिए अपनी भूमि तथा आर्थिक मदद देकर एक धर्मनिरपेक्ष शिक्षा संस्थान की स्थापना की जो आज इंटरमीडिएट संस्था के रूप में समाज सेवा में संलग्न है।
Read More