सादाबाद इण्टर कालेज सादाबाद विद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता रहा है। इस शिक्षण संस्था का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने व अध्ययनशील बनाने के साथ-साथ देश के जिम्मेदार नागरिक बनाने हेतु उनमें देशप्रेम, धर्म निरपेक्षता एवं सहृदयता की भावना पैदा करना, उन्हें चिन्तनशील बनाना, चारित्रिक और नैतिक बल पैदा करना एवं नेतृत्व के गुणों का विकास करने के साथ-साथ, छात्र-छात्राओं को पूर्णतः अनुशासित बनाना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य के रूप में मेरा सदैव ही यह प्रयास रहा है कि शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक दोनों ही क्षेत्रों में विद्यालय के समस्त छात्र व छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो ताकि भविष्य में वे न केवल अपने व्यक्तिगत सफलताओं की ओर अग्रसर हों, बल्कि अपने सभी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी पूरी जिम्मेदारी के साथ कर सकें। देश के भविष्य की बुनियाद बच्चे होते हैं।इन बच्चों को भविष्य की लम्बी राह तय करनी है तथा देश को सफलता के मार्ग पर ले जाना है। बच्चों के जीवन में शिक्षा के महत्व व उनके समक्ष भविष्य की चुनौतियों को समझते हुये हमारे योग्य और कर्मठ शिक्षकों का प्रयास रहा है कि वे उन्हें व्यापक शिक्षा प्रदान कर उन्हें प्रगति के मार्ग की ओर प्रशस्त करें। हम उनके उज्जवल भविष्य की कांमना करते हैं।